हिमाचल ब्रेकिंग, हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ने लगे हैं। वीरवार को 62 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन मामलों में एनआईटी हमीरपुर के 43 छात्र भी शामिल हैं। वीरवार को जो 62 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं उनमें रैपिड एंटीजन टेस्ट में 55 और आरटी-पीसीआर टेस्ट में 7 की पुष्टि हुई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि वीरवार को जिला में रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए कुल 354 सैंपल लिए गए, जिनमें से 55 पॉजिटिव निकले। उन्होंने बताया कि बुधवार को आरटी-पीसीआर टेस्ट हेतु लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट भी वीरवार को प्राप्त हुई। इसमें 7 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं।
दो दिन में एनआईटी हमीरपुर के 79 स्टूडेंट्स संक्रमित
एनआईटी हमीरपुर में दो दिन में 79 छात्र संक्रमित पाए गए हैं। बुधवार को एनआइटी में 36 छात्र संक्रमित पाए गए थे और वीरवार 43 छात्र संक्रमित मिले हैं। कोरोना के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की डाक्टरों की टीम ने वीरवार को एनआइटी का दौरा किया और 126 छात्रों के सैंपल लिए। इसके बाद अब शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग टीम एनआइटी परिसर में जाएगी और छात्रों व अधिकारियों लगभग 400 के करीब सैंपल लेगी। एनआइटी के दोनों गेट बाहर के लोगों के लिए बंद कर दिए हैं। सभी छात्रों को हास्टल में रखा है जहां उनका उपचार चल रहा है।
यह पढ़ें:हमीरपुर जिला के इन स्कूलों में 7 जनवरी को लगेंगे कोरोना के टीके