शिमला। हिमाचल में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं। काफी दिनों बाद मौत के मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है। अगर इसी तरह कोरोना वायरस के मामले बढ़ते रहे तो प्रदेश सरकार सख्ती बढ़ा सकती है। हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी सख्ती और बंदिशें लगाने की बात कही है। कोरोना के बढ़ रहे मामलों पर नजर रखी जा रही है और नियंत्रण के लिए 10 अगस्त को कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। इसमें प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए सख्ती की जा सकती है।
सीएम जयराम ठाकुर का कहना है कि इस संबंध में पहले से ही सख्ती करने के बारे में एडवाइजरी जारी की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों मंत्रिमंडल की बैठक में भी सख्ती करने के फैसले लिए गए हैं। अगर मामले और बढ़े तो 10 अगस्त की मंत्रिमंडल की बैठक में और भी सख्ती होगी।
21 दिन बाद 4 मरीजों की गई जान
हिमाचल प्रदेश में बुधवार को 21 दिन बाद चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। इससे पहले 13 जुलाई को चार मरीजों ने दम तोड़ा था। मृतकों में जिला मंडी का 40 वर्षीय व्यक्ति, जिला शिमला का 70 वर्षीय बुजुर्ग, जिला ऊना की 64 वर्षीय महिला और जिला कांगड़ा की 73 वर्षीय महिला शामिल है।
240 कोरोना के नए मामले आए
बुधवार की बात करें तो प्रदेश में कोरोना वायरस के 240 मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा मामले मंडी जिला से आए हैं वहीं दूसरे नंबर पर चंबा है। नए मामलों पर नजर डालें तो मंडी में 73, चंबा में 45, शिमला में 23, कांगड़ा में 21, हमीरपुर में 18, कुल्लू में 18, बिलासपुर में 15, ऊना में 11, सोलन में 7, सिरमौर में 4, किन्नौर में 3 और लाहौल-स्पीति में 2 नए मामले आए हैं।
10 बच्चों व एक शिक्षिका की रिपोर्ट पॉजिटिव
हिमाचल में 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के स्कूल खुल गए हैं। स्कूल खुलने के साथ ही बच्चों व शिक्षकों में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के मामले सामने आए हैं। बुधवार को हिमाचल में 10 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें मंडी में 6 और हमीरपुर में 4 बच्चों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके अलावा नादौन के धनेटा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की शिक्षिका की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में पर्यटकों की एंट्री अब नहीं आसान, साथ लानी होगी आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट