पुर्तगाल । कोरोना से भारत ही नहीं पूरा विश्व परेशान है। हालांकि वैक्सीन आ गई है लेकिन पुर्तगाल में चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां कोरोना वायरस को मात देने के लिए बनी फाइजर की वैक्सीन लगाने से एक 41 साल की महिला की मौत हो गई। महिला खुद पेशे से स्वास्थ्य विभाग की कर्मचारी है। वैक्सीन लगाने के 48 घंटे बाद नए साल के दिन उनकी घर पर ‘अचानक मौत’ हो गई। पोर्तुगीज इंस्टीट्यूट ऑफ ऑन्कोलॉजी के पोर्टो में पीडियाट्रिक्स विभाग में काम करने वाली दो बच्चों की मां में वैक्सीन लगने के बाद किसी तरह के दुष्परिणाम दिखाई नहीं दिए थे।
एसेवेदो के पिता अबिलियो एसेवेदो ने पुर्तगाली दैनिक कोरेरियो डा मनहा से कहा, ‘वह ठीक थी। उसे कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं थी।’ ‘सोनिया में कोरोना के लक्षण भी नहीं थे। मैं नहीं जानता कि क्या हुआ। लेकिन मुझे जवाब चाहिए। मुझे जानना है कि किस वजह से मेरी बेटी की मौत हुई?’ पुर्गताल के अस्पताल ने पुष्टि की है कि 30 दिसंबर को सोनिया को वैक्सीन लगाई गई थी। इसके बाद अस्पताल को किसी भी प्रकार के दुष्परिणाम की जानकारी नहीं दी गई थी।