शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। प्रदेश के लिए यह बहुत बड़ी चिंता की बात है, लेकिन लोग अभी भी समझ नहीं रहे हैं। लोग सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क घूम रहे हैं और कोविड के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। लापरवाही की वजह से आने वाले समय में परेशान ज्यादा बढ़ सकती है। बुधवार को हिमाचल में 146 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बुधवार को ऊना जिले में सबसे ज्यादा 43 मामले, सोलन में 24, कांगड़ा में 21, शिमला 14, बिलासपुर 13, सिरमौर 15, हमीरपुर 11, किन्नौर तीन और कुल्लू में 2 नए मामले पॉजिटिव आए हैं। ऊना में 7 प्रशिक्षु नर्सों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हिमाचल में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा 60036 पहुंच गया है। सक्रिय मामले अब 935 हो गए हैं।
जिलों में कोरोना के सक्रिय मामले
- ऊना 235
- कांगड़ा 159
- सोलन 136
- सिरमौर 125
- शिमला 100
- हमीरपुर 60
- बिलासपुर 58
- मंडी 30
- कुल्लू 24
- चंबा 4
- किन्नौर 4
- अब तक ठीक 58089
- अब तक मौत 998
31 जनवरी तक 541 शिक्षक संक्रमित
हिमाचल में कार्यरत कुल 20750 शिक्षकों के 31 जनवरी 2021 तक कोरोना टेस्ट किए गए हैं। इनमें 541 शिक्षक कोरोना संक्रमित मिले हैं। विधायक रमेश धवाला के सवाल पर विधानसभा में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने बताया कि सबसे अधिक कोरोना संक्रमित शिक्षक कांगड़ा में निकले। कांगड़ा में 140 शिक्षक संक्रमित पाए गए है। इसके अलाव अन्य जिलों बिलासपुर में 18, चंबा 42, हमीरपुर 35, कुल्लू 21, मंडी 65, शिमला 78, सिरमौर 47, सोलन 23 और ऊना में 72 शिक्षक संक्रमित सामने आए हैं।