शाहपुर: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर शुरू होने के बाद स्वास्थ्य विभाग पहले से अधिक सतर्क हो गया है। इसको लेकर जहां विभाग की ओर से कोरोना टेस्टिंग बढ़ा दी गई है, वहीं वैक्सीनेशन भी तेज कर दी गई है। सिविल अस्पताल शाहपुर में प्रतिदिन 160-170 लोगों की कोरोना की जांच की जा रही है। वहीं औसतन 120 से लेकर 130 लोगों की वैक्सीनेशन की जा रही है।
वैक्सीनेशन को लेकर सुबह साढ़े नौ बजे से लाइनें लगनी शुरू हो जा रही हैं। कोविड वैक्सीनेशन को लेकर विधानसभा शाहपुर क्षेत्र के बुजुर्ग काफी गंभीर हैं। डोहब वासी प्रिमला देवी (70) सहित कई बुजुर्गों ने सोमवार को कोविड की पहली डोज लगवाई। सिविल अस्पताल शाहपुर में अब-तक सात हजार लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। वहीं अस्पताल में अब-तक 950 लोग संक्रमित पाए गए हैं जिसमें से 906 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 25 मरीजों का घर में ही इलाज चल रहा है।
28 वर्षीय युवक संक्रमित
सिविल अस्पताल शाहपुर के एसएमओ हरिंदर पाल सिंह ने बताया कि सोमवार को धनोटू निवासी 28 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। युवक को कुछ दिन से जुकाम व खांसी भी थी। एसएमओ हरिंदर ने बताया कि कोरोना को लेकर विभाग पूरी तरह से गंभीर है। सिविल अस्पताल में कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। विभाग प्रतिदिन विभिन्न शिक्षण संस्थानों में कोरोना को लेकर बच्चों और अध्यापकों को जागरूक भी कर रहा है।