हमीरपुर। हमीरपुर उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि 18 से 44 वर्ष तक की आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए सोमवार से आरंभ हुए विशेष अभियान के पहले दिन जिला हमीरपुर में लक्ष्य से अधिक टीके लगाए गए हैं। सोमवार को जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए 60 टीकाकरण केंद्रों पर कुल 6646 लोगों को टीके लगाए गए।
उपायुक्त ने बताया कि जिला हमीरपुर में 21, 22 और 23 जून को इस आयु वर्ग के 18 से 20 हजार लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान प्रतिदिन 6200 टीके लगाने का टारगेट था, लेकिन सोमवार को इससे भी अधिक लोगों की वैक्सीनेशन हुई। पहले दिन वैक्सीनेशन का 111 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया।
देबश्वेता बनिक ने कहा कि हमीरपुर जिला वैक्सीनेशन में पहले ही नंबर एक स्थान पर चला हुआ है। सोमवार से हुए विशेष अभियान में भी स्वास्थ्य विभाग की टीमें मिशन-मोड में काम कर रही हैं। टीकाकरण को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी उत्साह नजर आ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए ऑनलाइन बुकिंग की अनिवार्यता समाप्त होने से लोगों को काफी सुविधा हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए 56 टीकाकरण केंद्रों में सोमवार को 5600 के लक्ष्य के मुकाबले कुल 5997 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों के 4 केंद्रों पर 600 के लक्ष्य की तुलना में कुल 649 लोगों को टीके लगे।
उपायुक्त ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में उक्त आयु वर्ग के लोगों को ऑनलाइन बुकिंग पर ही टीके लगाए जा रहे हैं, लेकिन ऑनलाइन बुकिंग के बाद अगर कोई व्यक्ति सायं 3 बजे तक टीका लगवाने नहीं आता है तो मौके पर उपस्थित अन्य लोगों को यह टीके लगाए जा रहे हैं। देबश्वेता बनिक ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को भी 18-44 आयु वर्ग के लोगों की वैक्सीनेशन की जाएगी। 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों और अन्य सभी श्रेणियों के फ्रंटलाइन वर्करों के टीकाकरण के लिए वीरवार, शुक्र्रवार और शनिवार के दिन तय किए गए हैं।