हमीरपुर। हमीरपुर जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि 15 सितंबर को जिले भर में कोरोना रोधी टीकाकरण के लिए कुल 42 केंद्र बनाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, नागरिक अस्पताल नादौन, पीएचसी सेरा, धनेटा, चौडू, नागरिक अस्पताल बड़सर, सीएचसी बिझड़ी, पीएचसी भोटा, बड़ाग्रां, चकमोह, गारली, ननावां, स्वास्थ्य उपकेंद्र समोह, धंगोटा, फगोटी, जजरी, नागरिक अस्पताल टौणी देवी, स्वास्थ्य उपकेंद्र कालेअंब, पीएचसी कुठेड़ा-चौकी जमवालां, उहल, स्वास्थ्य उपकेंद्र बलोखर, नागरिक अस्पताल भोरंज, पीएचसी जाहू, बगवाड़ा, महल, भरेड़ी, कड़ोहता, स्वास्थ्य उपकेंद्र टिक्कर सनेहड़, लगमनवीं, चंबोह, जमली, नागरिक अस्पताल सुजानपुर, पीएचसी चौरी, जंगलबैरी, स्वास्थ्य उपकेंद्र खैरी, करोट, सीएचसी गलोड़, स्वास्थ्य उपकेंद्र नारा, फाहल, कुलहेड़ा, पनसाई और पीएचसी धनेड़ में कोरोना रोधी टीके लगाए जाएंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी लोगों से अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर कोरोना रोधी वैक्सीन की खुराक लगवाने की अपील की है।