21.5 C
New York
Thursday, September 19, 2024

डीएलएड की 1065 सीटों के लिए 3035 अभ्यर्थियों की दो से छह फरवरी तक होगी दूसरे चरण की काउंसलिंग

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन सीईटी-2020 (डीएलएड) में खाली पड़ी 1065 सीटों को भरने के लिए 3035 अभ्यर्थियों के लिए काउंसलिंग करवाने जा रहा है। काउंसलिंग के लिए दो से छह फरवरी का दिन सिलेक्ट किया गया है।

दो से छह फरवरी तक हर दिन करीब 600 प्रतिभागियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। यह काउंसलिंग बोर्ड के धर्मशाला स्थित मुख्यालय के ई-ब्लाॅक में होगी। बोर्ड डीएलएड-2020 के लिए प्रदेशभर के विभिन्न संस्थानों में रिक्त पड़ी सीटों को भरने के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग करवाने जा रहा है।

अध्यक्ष स्कूल शिक्षा बोर्ड डाॅक्टर सुरेश कुमार सोनी का कहना है कि दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन सीईटी-2020 (डीएलएड) के लिए दो फरवरी से दूसरे चरण की काउंसलिंग की जाएगी। इसके लिए हर दिन करीब 600 प्रतिभागियों को मुख्यालय के ई-ब्लाॅक में बुलाया गया है।

यह दस्तावेज लाएं साथ
अभ्यर्थियों की काउंसलिंग उसी दिन होगी, जिस दिन की लिस्ट में उनका नाम होगा। बोर्ड कार्यालय में होने वाली काउंसलिंग के दौरान पात्र अभ्यर्थियों को बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध बायोडाटा फार्म को भरकर साथ लाना होगा। इसके अलावा अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र भी साथ में लाने होंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles