गलोड़। नादौन उपमंडल के तहत गलोड़ में घास काटने गए एक व्यक्ति का शव झाड़ियों से मिला है। पुलिस ने मामला दर्जकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया है। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि उक्त व्यक्ति की मौत किस वजह से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
जानकारी के अनुसार गलोड़ के तहत खोरड़ गांव खोरड़ का रहने वाला निवासी विजय कुमार (45) पुत्र सीता राम पेंटर का काम करके अपने परिवार का गुजर बसर कर रहा था। बताया जा रहा है कि विजय कुमार पशुओं के लिए चारा लाने गया था, लेकिन घर वापस नहीं आया। काफी देर तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने तलाश शुरू की तो गलोड़ स्कूल से लगभग पांच सौ मीटर दूर पानी का नालू नामक स्थान पर झाड़ियों के पास विजय कुमार का शव बरामद हुआ।
स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। स्थानीय लोगों की बातों के अनुसार कहा जा रहा कि उक्त व्यक्ति की मौत पेड़ से गिरने से हुई है। बहरहाल, पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है।