धर्मशाला। बर्ड फलू के खतरे के बीच वीरवार को कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र से सांसद किशन कपूर के धर्मशाला स्थित घर में एक मरा हुआ कबूतर पाया गया। कबूतर की मौत की सूचना सांसद के परिवार ने पशुपालन विभाग को दी, जिसके बाद वन्य प्राणी विभाग की टीम मौके पर पहुंची। विभागीय टीम द्वारा एहतियात के तौर पर पूरे प्रोटोकॉल के साथ कबूतर का सैंपल लेने और उसे दफनाने के लिए वहां से ले जाया गया।
सांसद किशन कपूर के पुत्र शाश्वत कपूर ने बताया कि उन्होंने सुबह कबूतर को उनके प्रांगण में मरा हुआ देखा। उन्होंने बताया कि पौंग झील में प्रवासी पक्षियों सहित अन्य पक्षियों की बर्ड फलू संक्रमण से हो रही मौत के चलते ही इसकी सूचना वन्य प्राणी विभाग को दी गई। विभागीय टीम मौके पर आई और वह कबूतर को साथ लेकर गई है। वहां उसके सैम्पल लिए जाएंगे ताकि यह पता चल सके कि कबूतर की मौत किस बजह से हुई है।
गौर हो कि पौंग झील के क्षेत्र में जिस तरह से बर्ड फलू के कारण प्रवासी पक्षियों सहित अन्य पक्षियों की मौत हो रही है उससे जिला प्रशासन सहित आम आदमी भी सजग है। जिला कांगड़ा के उप निदेशक डॉ. संजीव धीमान ने बताया कि मृत कबूतर की सूचना मिलने पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पक्षी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।