हिमाचल ब्रेकिंग, कुल्लू। हिमाचल का ऐसा गांव जिसकी पूरी दुनिया में पहचान है। नाम तो आप सब ने सुना ही होगा मलाणा गांव। यह गांव हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित है। वैसे तो यह गांव ऐतिहासिक और सबसे पुराने लोकतंत्र व दूसरे कई कारणों से काफी प्रसिद्ध है, लेकिन इस बार यह गांव नए फैसले को लेकर काफी चर्चा में है।
मलाणा गांव में अब शराबबंदी लागू हो गई है। इस गांव में शराबबंदी अधिष्ठाता देवता जमदग्नि ऋषि (जमलू) के आदेश पर हुई है। इस गांव में अब कोई भी व्यक्ति न तो शराब का सेवन कर सकता है और न ही बिक्री कर सकता है। जो भी इस आदेश का उल्लंघन करेगा, उस पर 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा उस व्यक्ति का हुक्का-पानी भी बंद कर दिया जाएगा। इस गांव लोग मछली और मुर्गे का मांस भी नहीं खा सकेंगे। अंडों का सेवन करने पर भी देवता ने प्रतिबंध लगा दिया है।
गांव के बाहर लगाया बोर्ड
देवता के इस आदेश को पंचायत ने तुरंत लागू कर दिया है। पंचायत ने गांव के बाहर एक बोर्ड लगा दिया है। बोर्ड पर लिखा गया है कि अगर कोई व्यक्ति देवता के स्थान को छूता है तो उसे 3500 रुपये जुर्माना देना पड़ेगा। गांव में शराबंदी लागू करने का फैसला देवता ने सुनाया है। जिसे पंचायत, देवता कमेटी और ग्रामीणों ने स्वीकार किया है। मलाणा गांव में शराब का सेवन करते हुए पकड़े जाने पर पहली बार 1100 रुपये जुर्माना वसूल जाएगा। यदि कोई व्यक्ति मलाणा में शराब, अंडा, मछली की बिक्री करते हुए पकड़ा गया तो उस पर 10 हजार रुपये जुर्माना देना होगा। अगर कोई व्यक्ति दूसरी बार आदेश का उल्लंघन करता है तो उसका हुक्का-पानी बंद कर दिया जाएगा।