नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है। नेशनल काउंसिल की बैठक में केजरीवाल ने कहा कि अगले दो सालों में हिमाचल समेत छह राज्यों में आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। इन छह राज्यों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और गुजरात शामिल हैं। उन्होंने कहा कि दो सालों में इन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में तो चुनाव को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।
उन्होंने कहा कि काम की राजनीति और विकास की राजनीति आम आदमी पार्टी का सिद्धांत रहा है। पार्टी ने हमेशा विकास को ही बढ़ावा दिया है। शिक्षा के क्षेत्र में आम आदमी पार्टी का अहम योगदान रहा है। केजरीवाल का कहना है कि अभी तक धर्म और जाति की राजनीति होती आई है, लेकिन उनकी पार्टी सिर्फ काम के लिए ही राजनीति करती है।
इसलिए लिया चुनाव लड़ने का फैसला
उन्होंने कहा कि दिल्ली में लगभग सभी राज्यों के लोग आते हैं। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों के लोगों से बात होती रहती है। लोगों की मांग रहती है कि उनके राज्यों में भी मूलभूत सुविधाओं की अभी भी कमी है। अच्छी शिक्षा चाहिए, पानी और बिजली की सही से व्यवस्था हो। केजरीवाल का दावा है कि आम आदमी पार्टी किसी भी राज्य की पांच साल में तस्वीर बदल सकती है। कांग्रेस और भाजपा राज करती आई है। विपक्षी पार्टियों की काम की नियत नहीं है। इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन का समर्थन भी किया।
यह भी पढेंः-
जज्बे को सलामः छुट्टी के दिन मजदूरी कर निकालते थे लाॅ की पढ़ाई का खर्च, अब बने जिला परिषद सदस्य
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
जज्बे को सलामः छुट्टी के दिन मजदूरी कर निकालते थे लाॅ की पढ़ाई का खर्च, अब बने जिला परिषद सदस्य