7.5 C
New York
Wednesday, November 13, 2024

फरवरी से दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरना हो जाएगा महंगा, यात्रियों को देना होगा नया चार्ज

नई दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरना अब महंगा हो जाएगा। यहां से उड़ान भरने वाले यात्रियों को जोर का झटका लगने वाला है। फरवरी महीने से इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रबंधन यात्रियों से नया चार्ज वसूलने की तैयारी में है। ऐसा इसलिए भी किया जा रहा है क्योंकि कोरोना के दौर में विमानन Sector बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।

कोरोना में पैदा हुए संकट से उभरने के लिए यह सब किया जा रहा है। एयरपोर्ट इकोनाॅमिक रेगुलेटरी अथाॅरिटी ने भी इसके लिए मंजूरी दे दी है। कोई यात्री दिल्ली से उड़ान में जाता है तो उसे अलग से चार्ज देना होगा। फरवरी से ही व्यवस्था लागू हो जाएगी। फरवरी से 31 मार्च तक इस व्यवस्था के तहत 65 रुपये करीब अदायगी करनी होगी। अप्रैल माह में इस चार्ज कटौती की जाने वाली है।

हर वित्त वर्ष के लिए यह चार्ज अलग से तय किया गया है। 2021 से 2022 तक 53 रुपये, 2022-2023 तक 52.56 रुपये और 2023-2024 तक 51.97 रुपये तय किए गए हैं। बताते चलें कि अथाॅरिटी ने एयरपोर्ट की उस मांग को नकार दिया है जिसमें घरेलू उड़ान का 200 और विदेशी उड़ान का 300 रुपये वसूल करने की मांग की थी।

विमानन मंत्रालय से पहले भी की जा चुकी है अपील
DIAL ने विमानन मंत्रालय से पहले भी अपील की थी कि रेगुलेटरी अथाॅरिटी को कहा जाए कि पिछले वर्ष हुए नुकसान की भरपाई के लिए कुछ किया जाए। इसमें कहा गया था कि ऐसा नहीं किया जाता तो वित्तीय संकट का सामना करना पड़ सकता है। इसी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles