8.4 C
New York
Friday, November 22, 2024

धारकंडी वोह में उठने लगी कॉलेज और क्रिकेट स्टेडियम की मांग, विस चुनाव बायकॉट की चेतावनी

शाहपुर। धौलाधार के आंचल में बसी वोह घाटी अपनी प्राकृतिक सुंदरता की महक देश-प्रदेश सहित विदेशों में भी बिखेर रही है। देश-विदेश से पर्यटक यहां की सुंदरता को निहारने के लिए आते रहे हैं। लेकिन यहां की व्यवस्था को देखकर मायूस लौट जाते हैं। वोह से लगभग सात किलोमीटर दूर कलकल बहता झरना लोगों को अपनी ओर वरवस खींचता रहा है। लेकिन यहां के युवा आजादी के कई दशकों के बाद भी यहां पर्यटक स्थल विकसित करने, खेल स्टेडियम और उच्च शिक्षा की लॉ से वंचित हैं।

यहां के युवाओं की प्रतिभा को तराशने स्थानीय प्रशासन और समय समय की सरकारें असफल रहीं है। पिछ्ले दशक से वोह घाटी में डिग्री कॉलेज और क्रिकेट स्टेडियम बनाने की मांग उठ रही है। अपनी इस मांग के लिए स्थानीय पंचायत और कई गांव के क्लब दशकों से लड़ते आ रहे हैं।


शाहपुर विधानसभा के क्षेत्रों की लगभग 10 पंचायतें कुठारना, करेरी, कनोल, भलेड, भितलू, रुलहेड, रिडकमार, हार बोह, पलोथा, रावा व जिला चम्बा की दो पंचायतें गोला ब काथला पंचायत लगातार यह लड़ाई लड़ रही है। यहां लगभग 24 हजार आवादी है,  जिसमे 80% अनुसूचित जाति व जनजाति के लोग हैं। इतनी आबादी वाले लोगों के लिए डिग्री कॉलेज और खेल स्टेडियम नही हैं।

अब वोह पंचायत ने एक बैठक कर ये फैसला लिया है कि जल्द राज्य सरकार के मंत्री को बुलाकर यहां पर डिग्री कॉलेज और खेल स्टेडियम बनाने की मांग की जाएगी। कॉलेज खोलने को यहां के लोग जगह देने के लिए भी तैयार हैं।

नायब तहसीलदार ने भूमि नहीं की चिह्नित
धारकंडी में कॉलेज के लिए जमीन तलाशने को नायब तहसीलदार दारिणी को आज से लगभग 5 महीने पहले निर्देश आए हैं और रिपोर्ट भी मांगी गई हैं, लेकिन अभी तक बात बीच में ही अटकी हुई है। लगभग 30-35 किलोमीटर दूर डिग्री कॉलेज शाहपुर और धर्मशाला कॉलेज को जाने वाले छात्र डीसी के समक्ष अपनी बात रख चुके हैं। इसके अतिरिक्त भाजपा और कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को ऊंची गद्दी पर बैठाने वाले ये लोग मागें पूरी न होने पर विस चुनाव का बायकॉट करने का मन बना चुके हैं।

मंत्री सरवीन चौधरी को दो साल पहले दिया था ज्ञापन


हार वोह के प्रधान पप्पू राम ने बताया कि वोह घाटी के लोगों ने मंत्री सरवीन चोधरी को इस सम्बन्ध में दो साल पहले ज्ञापन दिया था। उस समय उन्होंने जल्द कॉलेज निर्माण का वादा भी किया था, लेकिन दुख की बात है कि अभी तक मंजूरी के लिए भूमि भी चिन्हित की गई है। उन्होंने मांग की है कि  चोधरी को इस सम्बन्ध में दो साल पहले ज्ञापन दिया था। उस समय उन्होंने जल्द कॉलेज निर्माण का वादा भी किया था, लेकिन दुख की बात है कि अभी तक मंजूरी के लिए भूमि भी चिन्हित की गई है। उन्होंने मांग की है कि चोधरी को इस सम्बन्ध में दो साल पहले ज्ञापन दिया था। उस समय उन्होंने जल्द कॉलेज निर्माण का वादा भी किया था, लेकिन दुख की बात है कि अभी तक मंजूरी के लिए भूमि भी चिन्हित की गई है। उन्होंने मांग की है कि  चोधरी को इस सम्बन्ध में दो साल पहले ज्ञापन दिया था। उस समय उन्होंने जल्द कॉलेज निर्माण का वादा भी किया था, लेकिन दुख की बात है कि अभी तक मंजूरी के लिए भूमि भी चिन्हित की गई है। उन्होंने मांग की है कि शाहपुर विधानसभा के धारकंडी क्षेत्र के लिए डिग्री कॉलेज खोलने की जायज मांग को जल्द पूरा किया जाए। वोह पंचायत के प्रतिनिधि सहित नोडल क्लब मोरछ और भरमाणी माता युवा क्लब के सदस्यों ने मांग की है कि धरकंडी लोगों की समस्या को ध्यान में रखते और भरमाणी माता युवा क्लब के सदस्यों ने मांग की है कि धरकंडी लोगों की समस्या को ध्यान में रखते  और भरमाणी माता युवा क्लब के सदस्यों ने मांग की है कि धरकंडी लोगों की समस्या को ध्यान में रखते और भरमाणी माता युवा क्लब के सदस्यों ने मांग की है कि धरकंडी लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए डिग्री कॉलेज खोला जाए।

शाहपुर विस में पहले से चल रहे हैं दो कॉलेज : मंत्री सरवीन चौधरी


इस संबध में शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री हिमाचल प्रदेश सरवीण चौधरी ने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में पहले से ही शाहपुर और लंज में डिग्री कॉलेज चल रहे हैं। कॉलेज खोलने के लिए पर्याप्त विद्यार्थी भी जरूरी होते हैं, जो कि वोह में नहीं है। वोह घाटी में भारतीय जनता पार्टी ने जमीनी स्तर पर विकास किया है और भविष्य में भी संकल्पित है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles