गलोड़ (कुमार यश)। पंचायती राज चुनाव में ग्राम पंचायत गलोड़ खास से लोगों की सेवा का वादा कर चुनावी रण में उतरे उम्मीदवार धर्म चंद के सिर उप-प्रधानी का सेहरा सजा है। इस पंचायत के लोगों ने उन पर विश्वास कर सेवा का मौका दिया है।
ग्राम पंचायत गलोड़ खास से उप-प्रधान पद के लिए छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। इनमें धर्म चंद के साथ-साथ गांव रोपड़ू से ही संजय कुमार, गांव गलोड़ खास से केवल सिंह और नीना देवी, गांव लोहारकड़ से चौकस राम शर्मा और गांव गुर्याह से नरेश कुमार दौड़ में शामिल थे। सभी उम्मीदवारों को पछाड़कर धर्म चंद ने उप-प्रधानी की सीट पर कब्जा जमाया है।
चौकस राम को आठ वोट के अंतर से हराया
गांव लोहारकड़ के चौकस राम शर्मा और रोपड़ू के धर्म चंद में कड़ी टक्कर थी। धर्म चंद ने चौकस राम शर्मा को आठ वोट के अंतर से पटखनी दी। उप-प्रधान बने धर्म चंद को 297 वोट जबकि चौकस राम शर्मा को 289 वोट मिले।
किसे कितने वोट मिले
प्रत्याशी मिले वोट
धर्म चंद 297
चौकस राम शर्मा 289
नरेश कुमार 199
संजय कुमार 190
नीना देवी 114
केवल सिंह 32
लोगों से किए वादे करेंगे पूरेः धर्म चंद
उप-प्रधान चुने गए धर्म चंद ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से जो वादे किए थे उन्हें पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। लोगों के विश्वास पर खरा उतरना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने पंचायत के सभी गांवों में घूमकर लोगों का मुंह मीठा करवाकर धन्यवाद किया।
जोगिंदर बने वार्ड पांच के पंच
वार्ड नंबर पांच से पंच पद के लिए दो उम्मीदवारों में टक्कर थी। इनमें से जोगिंदर कुमार गांव रोपड़ू और विजय कुमार गांव लोहारकड़ से मैदान में थे। जोगिंदर कुमार ने वार्ड पंच की सीट पर कब्जा जमाया है। जोगिंदर को 142 वोट मिले, जबकि विजय कुमार को 119 वोट मिले।