26.7 C
New York
Saturday, September 14, 2024

‘तांडव’ के बाद ‘मिर्जापुर’ के निर्माताओं की बढ़ी मुश्किलें, शांत जिले की आपराधिक छवि बनाने का आरोप, जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा

नई दिल्ली। ‘तांडव’ और ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज के निर्माताओं की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। पहले ‘तांडव’ का विरोध कम नहीं हुआ और अब ‘मिर्जापुर’ पर गाज गिर गई है। दरअसल वीरवार को सुप्रीम कोर्ट ने ‘मिर्जापुर’ और ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ के मेकर्स और प्रोड्यूसर्स को नोटिस जारी किया है।

वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में उत्तर प्रदेश के जिले मिर्जापुर को गलत तरीके से प्रदर्शित करने का आरोप है। शिकायत में साफ तौर पर कहा गया है कि इस फिल्म के निर्माताओं ने ‘मिर्जापुर’ को सही तरीक से प्रदर्शित नहीं किया है, जिससे इसकी आपराधिक छवि बनी है। कहा गया है कि जिले की छवि को खराब किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने वेब सीरीज के निर्माताओं से इस बारे में प्रतिक्रिया मांगी है।

यह पहली बार नहीं हो रहा जब वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ पर गाज गिरी हो। इससे पहले भी जब यह रिलीज हुई थी तब से ही यह विवादों में है। मिर्जापुर के सांसद अनुप्रिया पटेल ने भी इस पर आपत्ति जताई थी। सैफ अली खान की ‘तांडव’ पर बवाल के बाद लोग इन फिल्मों में अश्लीलता और धर्म विरोधी बातों को लेकर गुस्सा निकाल रहे हैं। ऐसा नहीं है कि ‘मिर्जापुर’ को लोगों ने पसंद नहीं किया, लेकिन दूसरी तरफ इसमें दिखाई गई राजनीति, चुनाव और परिवार से जुड़ी कहानी का कई लोगों ने विरोध किया।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles