नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन के नाम पर साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं। ठगों ने नए-नए तरीकों से लोगों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया हैै। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में इस प्रकार की कई शिकायतें आने के बाद साइबर सेल के अधिकारी सतर्क हो गए हैं। नए साल में साइबर सेल के अधिकारियों ने एक वीडियो जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।
इसमें कहा गया है कि वैक्सीन के नाम पर यदि आपके पास OTP या कोई Link आता है आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है। आपके खाते से पैसे उड़ सकते हैं। लोगों को पंजीकरण या जल्दी टीका लगवाने का झांसा दिया जा रहा है। पुलिस ने भी लोगों को सतर्क रहने की अपील करते हुए जल्दबाजी या हड़बड़ी में किसी के झांसे में न आएं।
पुलिस जानकारी देती है कि ठग पहले आपके अकाउंट में सेंधमारी करके Transaction करने का प्रयास करते हैं। इसके बाद बैंक खाते से लिंक आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है। फिर वे तुरंत आपको काॅल करते हैं और कहते हैं कि आपके पास जो OTP आया है वह टीकाकरण के लिए पंजीकृत नंबर है। यदि वह ओटीपी आप उनको देते हैं तो आपके खाते से यह पैसा एक मिनट में साफ हो सकता है। पुलिस का कहना है कि यदि आपके पास इससे संबंधित कोई OTP आता है तो उस पर आगे न बढ़ें।