हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में कोरोना वायरस के 11 नए मामले सामने आए हैं। मंगलवार को आरटीपीसीआर के कुल 322 सैंपल में से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है। इसके अलावा हमीरपुर जिला में मंगलवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट में 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं जिला में 15 लोग कोरोना वायरस को मात देकर स्वस्थ हुए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि मंगलवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 1188 सैंपल लिए गए, जिनमें से 10 पॉजीटिव निकले। डॉ. अग्रिहोत्री ने बताया कि खैरी में तीन लोगों 20 वर्षीय युवक, 16 वर्षीय लड़की और 38 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इनके अलावा बड़सर उपमंडल के गांव बाहिना में 84 वर्षीय बुजुर्ग महिला, मेडिकल कॉलेज अस्पताल हमीरपुर में 57 वर्षीय व्यक्ति, पनसाई में 48 वर्षीय व्यक्ति, अघार में 52 वर्षीय व्यक्ति, नादौन में 48 वर्षीय व्यक्ति, जंगलबैरी क्षेत्र के गांव भटपुरा में 70 वर्षीय महिला और इसी क्षेत्र के गांव बैरी में 39 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाया गया है।