शिमला। हिमाचल सरकार ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार के इस फैसले का 5500 कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। सरकार ने फैसला किया है कि मई 2003 से सितंबर 2017 के बीच रिटायर नई पेंशन स्कीम से जुड़े कर्मियों की मृत्यु व सेवानिवृत्ति ग्रेच्युटी दी जाएगी। इसके सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।
सितंबर 2017 के बाद के कर्मियों को यह फायदा पहले ही दिया जा रहा है। सरकार के इस फैसले और अधिसूचना जारी होने के बाद सेवानिवृत्त कर्मियों को अधिकतम दस लाख रुपये तक का लाभ मिलेगा।
सरकार के खजाने पर करीब 110 करोड़ का बोझ
अधिसूचना जारी होने के बाद सरकार पर 110 करोड़ रुपये का बोझ अतिरिक्त पड़ेगा। प्रदेश सचिवालय कर्मचारी सेवाएं संघ के अध्यक्ष संजीव ने कहा कि यह मामला लंबे से उठाया जा रहा था। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष विनोद कुमार और पेंशन संयुक्त मोर्चा के राज्य महामंत्री एलडी चैहान दो दिसंबर को अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना से मिले थे। इस दौरान उन्होंने अधिसूचना जारी किए जाने के बारे में आश्वस्त किया था।
यह भी पढेंः-
सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी छूटी तो लगा चाय बेचने, अब हर महीने कमा रहा लाखों रुपये
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी छूटी तो लगा चाय बेचने, अब हर महीने कमा रहा लाखों रुपये