सोशल मीडिया पर इन दिनों कांगडा गर्ल्स का कॉमेडी वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। इस वीडियो की खास बात है कि ये प्यार को लेकर आज के ट्रेंड पर है। वीडियो में एक लड.की को ट्यूशन के दौरान प्यार हो जाता है।
जब लड.की इस बारे में घर में बताती है तो उसकी मम्मी लड.के का नाम सुनकर काफी भावुक हो जाती है और लड.की को खूब खरी खरी सुनाती है। पहाड.ी भाषा में इन लड.कियों के वीडियो काफी पंसद आ रहे हैं। यूट्यूब पर इस वीडियो को 3,24,274 लोग देख चुके हैं। वहीं, वीडियो को देखकर लोगों की हंसी रूक नहीं रही है।
ये भी पढें- एनआरआई कपल मधु और दिव्या मैया की वीडियो वायरल
3 लडकियों और एक लड.के के इस वीडियो का काफी पंसद किया जा रहा है। चारों की कॉमेडी को हिमाचल ही नहीं अमेरिका तक का प्यार मिल रहा है।हाल ही में कांगडा गर्ल्स को यूट्यूब की ओर से सिल्वर बटन दिया गया था। बता दें कि इसके अलावा हिमाचल के कई युवा हैं जो यूट्यूब और फेसबुक पर अपने चैनल बनाकर लोगों को मंनोरजन कर रहे हैं।
वीडियो के लिए लिंक ओपन करें-https://www.youtube.com/watch?v=k2CKjKQf00c
अगर आप भी प्रदेश में कुछ हटकर कर रहे हैं और अभी तक लोग आपको जान नहीं पाए हैं तो हमारे फेसबुक पेज breaking himachal को लाइक कर उसमें मैसेज करें। हम आपकी खबर प्रकाशित करेंगे।