धर्मशाला। कोरोना वायरस से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। सीयू की परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित रहेंगी। सीयू के कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। सीयू के प्राध्यापक स्टूडेंट्स को ऑनलाइन पढ़ाई करवा सकते हैं।
अकादमिक परिसरों में भी स्टूडेंट्स के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। यह पाबंद हॉस्टल पर लागू नहीं होगी। अगर सीयू के प्राध्याापक घर या ऑफिस से ऑनलाइन पढ़ाई करवाएंगे तो इसकी सूचना सीयू प्रशासन को देना अनिवार्य होगा। केंद्रीय विश्वविद्यालय के शैक्षणिक कर्मचारियों ० को बिना सक्षम प्राधिकारी की की स्वीकृति के बिना मुख्यालय छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।
इससे पहले सीबीएसई और हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को भी स्थगित व रद कर दिया गया है। हिमाचल व देश में कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए यह फैसले लिए गए हैं। स्कूल खुलने के बाद काफी संख्या में स्टूडेंट्स व शिक्षक कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं।