3.9 C
New York
Friday, November 22, 2024

किसान आंदोलन : गाजीपुर बॉर्डर पर सड़क पर लगी कीलें हटाईं, विपक्ष भी एकजुट, हंगामे की तैयारी

दिल्ली

कृषि कानूनों के विरोध में देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर  किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। सिंघु बॉर्डर पर 71वां और गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन को आज 69वां दिन है। वहीं, विपक्षी नेताओं का दल आज किसानों से मिलने गाजीपुर बॉर्डर पहुंच रहा है। दिल्ली से कौशांबी की तरफ आने वाली सड़क पर गाजीपुर बॉर्डर के पॉइंट पर दिल्ली पुलिस द्वारा दो दिन पहले लगाई गई नुकीली कील को बृहस्पतिवार सुबह दिल्ली पुलिस ने ही हटवा दिया। दरअसल किसानों से मिलने के लिए 10 विपक्षी दलों के सांसद गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे थे। मगर तारबंदी और बैरिकेडिंग के साथ लगी नुकीली कीलों से वह दिल्ली की सीमा से यूपी गेट तक नहीं पहुंच सके। इस दौरान दिल्ली पुलिस के लगातार छवि बिगड़ने से आला अधिकारियों ने नुकीली कीलों को हटवाने का निर्णय लिया। करीब एक घंटे पहले बिलाल नाम के कर्मचारी ने नुकीली कील को हटाने का काम शुरू किया था।

देखें  वीडियो -https://fb.watch/3riyDU1Bu8/

इतनी बैरिकेडिंग तो हिंदुस्तान के अंदर पाकिस्तान बॉर्डर पर भी नहीं: हरसिमरत कौर
हरसिमरत कौर ने कहा कि हम आठ-दस पार्टियां किसानों से मिलने गाज़ीपुर बॉर्डर जा रही हैं। जहां पर 13 लेयर की बैरिकेडिंग की गई है, इतना तो हिंदुस्तान के अंदर पाकिस्तान बॉर्डर पर भी नहीं है। हमें संसद में भी इस मुद्दे को उठाने का मौका नहीं दिया जा रहा है जो कि सबसे अहम मुद्दा है।

गाज़ीपुर बॉर्डर पर पहुंचे विपक्षी दल, पुलिस ने रोका
विपक्षी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल गाज़ीपुर बॉर्डर पहुंच गया है। हालांकि विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने रोक दिया है। आपको बता दें कि विपक्षी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल में एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, डीएमके सांसद कनिमोझी, एसएडी सांसद हरसिमरत कौर बादल और टीएमसी सांसद सौगत रॉय समेत कई नेता शामिल हैं।

हम सभी किसानों का समर्थन करते हैं: सुप्रिया सुले
एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि हम किसानों से मिलने जा रहे हैं। हम सभी किसानों का समर्थन करते हैं, हम सरकार से किसानों के साथ बातचीत करने का अनुरोध करते हैं।

सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षाबल की तैनाती जारी
सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए बॉर्डर पर सुरक्षाबल की तैनाती जारी है। किसानों को सिंघु बॉर्डर पर विरोध-प्रदर्शन करते हुए आज 71 दिन हो गए हैं। सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए बॉर्डर पर सुरक्षाबल की तैनाती जारी है।

गाज़ीपुर बॉर्डर जा रहा विपक्षी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल
विपक्षी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल गाज़ीपुर बॉर्डर जा रहा है जहां किसान कृषि कानूनों के विरोध में बैठे हैं। विपक्षी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल में एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, डीएमके सांसद कनिमोझी, एसएडी सांसद हरसिमरत कौर बादल और टीएमसी सांसद सौगत रॉय समेत कई नेता शामिल हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles