हिमाचल ब्रेकिंग, हमीरपुर। हमीरपुर जिला में कोरोना वायरस के मामले आए दिन लगातार बढ़ रहे हैं। संक्रमितों की संख्या बढ़ने के कारण एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ने वाली हैं। वीरवार को हमीरपुर में कोरोना वायरस के 59 नए मामले आए सामने आए हैं। आरटी-पीसीआर टेस्ट में 45 और रैपिड एंटीजन टेस्ट में 14 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं।
हमीपुर जिला में वीरवार को आरटी-पीसीआर टेस्ट में 45 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि बड़सर उपमंडल के गांव लफराण में सर्वाधिक 17 लोग पॉजिटिव निकले हैं। इसी उपमंडल के गांव छपरोह में 6 और सुजानपुर के गांव भलाणा में 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
भोरंज के चंदरूही क्षेत्र के गांव कक्कड़, नादौन के गांव बेडली, गलोड़ के गांव टिक्कर और मेडिकल कॉलेज अस्पताल हमीरपुर में 2-2 लोग संक्रमित निकले हैं। इनके अलावा गांव नालटी, भलेठ, गौना, कोपरा, मैहरे, कनोह, अंबोटा, कोटला, अणु कलां और हिमुडा कालोनी सलासी में भी एक-एक पॉजीटिव मामला सामने आया है।
यह भी पढ़ें: सरकारी स्कूलों के 1363 कंप्यूटर शिक्षकों को मिला तीन महीने का सेवा विस्तार
रैपिड एंटीजन टेस्ट में 14 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव
हमीरपुर में वीरवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट में 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि वीरवार को जिला में रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए कुल 220 सैंपल लिए गए, जिनमें से 14 पॉजिटिव निकले हैं। पॉजिटिव पाए गए लोगों में बड़सर उपमंडल के गांव बिझड़ी का 60 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय महिला बड़सर के ही गांव जमली का 65 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक और 61 वर्षीय महिला, गांव समलेहड़ा का 44 वर्षीय व्यक्ति और 44 वर्षीय महिला पॉजिटिव आई है।
यह भी पढ़ें: सीएम जयराम ठाकुर बोले, 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे स्कूल-शैक्षणिक संस्थान, पर्यटकों की आवाजाही पर फिलहाल रोक नहीं
इसके अलावा बुंबलू क्षेत्र के गांव जोल की 96 वर्षीय बुजुर्ग महिला, मसलाणा कलां का 35 वर्षीय व्यक्ति, मैड़ क्षेत्र के गांव चौंतड़ा का 73 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक और टौणी देवी क्षेत्र के गांव लोहाखर का 35 वर्षीय व्यक्ति और मेडिकल कालेज अस्पताल में 68, 70 और 67 वर्षीय तीन वरिष्ठ नागरिकों तथा 56 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है
यह भी पढ़ें: पालमपुर की बेटी आर्मी में बनी लेफ्टिनेंट, गोल्ड मेडल हासिल कर सपना किया साकार
यह भी पढ़ें: ऊना में आईटीबीपी जवान की गोली मारकर हत्या, गेहूं की फसल काटते समय लगी गोली