7.5 C
New York
Wednesday, November 13, 2024

हमीरपुर में 52 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव, गलोड़ के बहल गांव में 12 संक्रमित

हमीरपुर। हमीरपुर जिला में बुधवार 52 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जिला में बुधवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट में 27 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि बुधवार को जिला में रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए कुल 1373 सैंपल लिए गए, जिनमें से 27 पॉजिटिव निकले।

डॉ. अग्रिहोत्री ने बताया कि किरवीं क्षेत्र के गांव फरसी में 6 लोगों और बड़सर उपमंडल के गांव बैरी में 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भुक्कड़, पनसाई और रंगड़ क्षेत्र के गांव भटी में 2-2 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनके अलावा मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, हीरानगर, बनालग क्षेत्र के गांव स्वाना, बरोली, पाहलू, बरोह, रंगड़, खटवीं, दुधाना, पनसाई क्षेत्र के गांव मासान बहल और गांव खोली में एक-एक पॉजिटिव मामला सामने आया है।

आरटी-पीसीआर टैस्ट में 25 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव
हमीरपुर जिला में बुधवार को आरटी-पीसीआर टेस्ट में 25 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि गलोड़ क्षेत्र के गांव बहल में 12 लोगों, जोल लंबरी क्षेत्र के गांव भटेरा में 4, लुददर महादेव क्षेत्र के गांव चत्तर खुर्द में 3 और बटारली में 2 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इनके अलावा पनयाली क्षेत्र के गांव काही दी बहल, लुहारमी, चमनेड क्षेत्र के गांव सरली और जोल लंबरी में एक-एक पाॅजिटिव मामला सामने आया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles