मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर के साथ तापसी ने कैप्शन में लिखा है कि सत्या के लिए, यह पहली लड़ाई में प्यार था और मैं…मैं बहुत भाग चुकी थी। अब बस पांव टिकाना चाहती थी। लाइफ से मार खाने की हमें आदत हो गई है। हमने एक-दूसरे को ही अपना पेन किलर बना लिया।
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस फोटो पर एक घंटे में ही 112,958 लाइक्स मिल चुके हैं। यह फोटो काफी रोमांटिक है। इसमें तापसी और ताहिर राज भसीन साथ में दिख रहे हैं। इस फोटो में तापसी और राज ने रोमांटिक पोज दिया है। राज ने एक्ट्रेस के गोद पर अपना सिर रखा हुआ है और एक्ट्रेस ने राज के कंधे पर अपना सिर रखा हुआ है।
बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू फिलहाल अपनी दूसरी फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ की शूटिंग में भी बिजी हैं। फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ में तापसी एक एथलीट के किरदार में हैं। स्पोर्ट्स पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन अकर्ष खुराना कर रहे हैं। इसमें रश्मि नाम की लड़की की कहानी है जो गांव में रहती हैं, लेकिन एथलीट बनना चाहती है।