शिमला। हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा व राज्यपाल की गाड़ी का घेराव करने पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री समेत कांग्रेस के 5 विधायकों को पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया है। कांग्रेस के इन विधायकों में सतपाल रायजादा, सुंदर सिंह, विनय सिंह, व हर्षवर्धन चौहान शामिल हैं।
विधानसभा परिसर में हंगामे के बाद राज्यपाल वहां से निकले और सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई। दूसरी बार शुरू हुई कार्यवाही में विपक्ष सदन में नहीं पहुंचा। सदन में कांग्रेस के नेता विपक्ष सहित 5 विधायकों को सत्र से निलंबित करने के लिए प्रस्ताव पेश किया गया। इस प्रस्ताव पर सदन में चर्चा की गई। वन मंत्री राकेश पठानिया, नरेंद्र बरागटा, गोबिंद ठाकुर, मंत्री राजेंद्र गर्ग ने प्रस्ताव का समर्थन किया।
सीएम जयराम बोले, आज तक नहीं हुई इस तरह की घटना
विधानसभा सत्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आज तक इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है। राज्यपाल के साथ इस तरह का व्यवहार देश की किसी भी विधानसभा में नहीं हुआ है। पांच विधायकों को सस्पेंड किया गया है और पूरे सदन ने प्रस्ताव का समर्थन किया है। बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है कि विधानसभा सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने हंगामा किया है।
यह भी पढ़ें:Budget Session: बजट सत्र के पहले ही दिन विपक्ष का हंगामा, सदन परिसर में धक्का-मुक्की