मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले सुंदरनगर में हुए हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। इनमें 4 लोग एक ही परिवार के सदस्या हैं। हादसे के बाद दादी और चार साल की पोती का शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार सुंदरनगर उपमंडल की पंचायत सोझा पंचायत के सरोर गांव के निकट मंगलवार शाम एक कार गहरी में लुढ़कने के बाद सौल खड्ड में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार पांच लोग गाड़ी समेत खड्ड में डूब गए। दो शवों को बरामद कर लिया गया है और अन्य लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
पहले नवरात्र पर मंदिर जा रहे थे सभी लोग
पहले नवरात्र के मौके पर कार में सवार सभी लोग पांगणा के एक मंदिर में माथा टेकने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान सरोर में कार नियंत्रित होकर सौर खड्ड में जा गिरी। सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों व पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने दादी प्रेमा देवी और 4 साल की पोती परी का शव बरामद कर लिया है। सुरेंद्र कुमार, मोहित कुमार के अलावा चालक प्रेम लाल निवासी बाली बटाली तहसील निहरी लापता हैं।
ठियोग में पिता समेत दो बेटियों की गई जान
पहले नवरात्र पर ही हुए दूसरे बड़े हादसे में पिता समेत दो बेटियों की जान चली गई। यह हादसा मंगलवार को ठियोग से सटी बगाघाट पंचायत के पास हुआ। यहां एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में पिता और दो बेटियों की मौत हो गई और वहीं एक महिला गंभीर घायल हो गई। महिला को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है।
मृतकों की पहचान राजेश्वर, सान्या और सरन्या के तौर पर हुई है। घायल महिला का नाम किरण बताया जा रहा है। हादसे के बाद राजेश्वर और सरन्या की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं सान्या और उसकी मां किरण गंभीर तौर पर घायल थीं। अस्पताल ले जाते समय सान्या ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस हादसे की कारणों की जांच करने में जुटी है।