बिलासपुर। सिर पर ईंटों से बनी पट्टिका गिरने से पांच साल की मासूम की मौत हो गई। बच्ची अपने माता-पिता के साथ बिलासपुर के भटेड़ में किराये के मकान में रहती थी। वीरवार को बच्ची अन्य बच्चों के साथ घर के पास खेल रही थी। दोपहर दो बजे के बाद अचानक ईंटों से बनी पट्टिका बच्ची के सिर पर गिर गई। इस हादसे में मासूम की मौके पर ही जान चली गई। मृतक बच्ची की पहचान लक्ष्मी पुत्री राजकुमार निवासी गांव मल्लपुर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
हिमाचल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के अनुसार जो पट्टिका बच्ची के सिर पर गिरी वह मनरेगा के तहत बनाए गए टैंक की है। इस पट्टिका पर टैंक के निर्माण पर खर्च के रुपयों का ब्यौरा दर्ज किया गया है। मृतक बच्ची के पिता इसी भटेड़ क्षेत्र में मजदूरी कर घर का पालन-पोषण करते हैं।
जरा हटके: अनोखी, रोचक व अमेजिंग खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। घुमारवीं के एसडीएम शशिपाल का कहना है कि प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को फौरी राहत के तौर पर दस हजार रुपये दिए गए हैं।