चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में हुए दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार लोग जिंदा जल गए। दर्दनाक हादसा चंबा जिला के तीसा में हुआ है, जहां सोमवार देर रात लगभग ढाई बजे एक मकान में आग लग गई। आग ऐसे समय में लगी, जब मकान में रह रहे परिवार को बचने का मौका भी नहीं मिल सका। दर्दनाक घटना में चार लोगों की मौत हो गई है और एक महिला घायल है।
चंबा जिला के तीसा क्षेत्र की चुराह तहसील के करातोट गांव में हुई इस घटना से लोग सहम गए हैं। मृतकों में सभी एक परिवार के लोग शामिल हैं। मृतकों में पिता, बेटा व दो बेटियां शामिल हैं, जबकि मां गंभीर घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान मुहम्मद रफी, इनके बेट जैतून और समीर व बेटी जुलेखा के रूप में हुई है।
चंबा के एसपी अरूल कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है। पुलिस की तरफ से कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मकान में आग किस वजह से लगी है, अभी तक इस बात पता नहीं चल पाया है।