शिमला। हिमाचल प्रदेश में 18 से 44 साल के लोगों को कोरोना वैक्सीन फ्री में लगाई जाएगी। हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है। कैबिनेट मीटिंग में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए मंत्री सुरेश भारद्वाज ने दी। सुरेश भारद्वाज ने बताया कि कंपनियां जो वैक्सीन बना रही हैं उसमें से 50 प्रतिशत सरकार को और 50 प्रतिशत निजी सेक्टर को देंगी। वैक्सीन सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में लगाई जाएगी। पहली मई से सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में 1 मई से यह टीका उपलब्ध हो जाएगा।
होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों देंगे पोषाहार किट
कोरोना वायरस से संक्रमित होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों को पोषाहार किट प्रदान की जाएगी। इससे पहले जो किट दी जा रही थी, वो पहले की तरह ही मिलती रहेगी। मेडिकल किट से संबंधित व्यवस्था व देखरेख मेडिकल अधिकारियों की टीम करेगी।
मरीजों के परिवारों के साथ संपर्क में रहे प्रतिनिधि
सीएम जयराम ठाकुर ने शहरी स्थानीय निकायों के चयनित प्रतिनिधियों से सम्बन्धित क्षेत्रों में कोविड-19 के कारण होम आइसोलेशन में रखे गए मरीजों के परिवारों के साथ निरंतर संपर्क में रहने का आग्रह किया है ताकि उन्हें किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े और उचित परामर्श के साथ-साथ उपचार की सुविधा भी मिल सके शिमला से वर्चुअल माध्यम से शहरी स्थानीय निकायों के सदस्यों को प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
जयराम ठाकुर ने जन प्रतिनिधियों से लोगों को टीकाकरण के लिए आगे आने के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने कहा कि वृद्धजन और दिव्यांगों को टीकाकरण केन्द्रों तक पहुंचने में सहायता प्रदान की जानी चाहिए ताकि उन्हें कोविड-19 की खुराक समय पर दी जा सके।