नई दिल्ली। आपने अपराधियों और चोरों की गिरफ्तार की खबरें तो बहुत सुनी होंगी, लेकिन क्या कभी सुना है कि बकरी को गिरफ्तार किया गया हो। यह खबर अन्य खबरों से अलग है। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से एक ऐसी ही खबर सामने आई है। यहां जिला मजिस्ट्रेट के बगीचे में घुसकर पौधे खाना एक बकरी को महंगा पड़ गया। बकरी और उसके मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरे ही दिन दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया। बकरी और उसके मालिक पर जो धाराएं लगाई गईं उनमें दो से सात साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है।
बता दें कि जिला कोरिया के जिला मजिस्ट्रेट हेमंत रात्रे के माली ने पुलिस को बकरी और उसके मालिक अब्दुल हसन के खिलाफ शिकायत दी थी। माली ने शिकायत दी कि अब्दुल की बकरी साहब के बगीचे में घुस गई और पौधे खा लिए। पुलिस ने कहा कि बकरी एक आदतन अपराधी है। जिला मजिस्ट्रेट के बंगले पर 25 फीट का गेट लगा होने के बावजूद बकरी छलांग लगाकर बगीचे में घुसी और पौधे खा गई।