शिमला । कोरोना के बीच प्रदेशवासियों के लिए राहत की खबर है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि DCGI ने इमरजेंसी में इस्तेमाल के लिए दो कोविड वैक्सीन को मंजूरी दी है। दोनों वैक्सीन मेड इन इंडिया हैं।
मुख्यमंत्री जयराम ने इस बड़ी उपलब्धि के लिए पीएम मोदी के मजबूत नेतृत्व को और वैक्सीन बनाने में लगे सभी विशेषज्ञों को बधाई दी
बता दें कि हिमाचल में 90 हजार फ्रंटलाइनर को तीन दिन में ही कोरोना का टीका लगा दिया जाएगा। एक दिन में एक सेंटर पर 100 लोगों को टीके लगेंगे। पहले तीन दिन में कोरोना वॉरियर्स, फ्रंटलाइनर और 50 साल से ऊपर के लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में अभी 300 सेंटर बनाने का फैसला लिया है।
हर सेंटर में 4 लोगों की टीम होगी। स्वास्थ्य विभाग जिन्हें आईडी नंबर देगा, सेंटर में वही लोग आएंगे। लोगों को यह टीका बाजू में लगेगा। इसको लेकर भी टीम को प्रशिक्षण दिया गया है। वैक्सीन के अलावा सिरिंज केंद्र सरकार ही उपलब्ध कराएगी।