3.9 C
New York
Friday, November 22, 2024

Weather in Himachal: हिमाचल में 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट, होटल पर मलबा गिरने से एक की मौत

हिमाचल ब्रेकिंग, शिमला। हिमाचल में बरसात की बारिश आफत बनकर बरस रही है। हिमाचल के कई जिलों में बरसात के कारण हर दिन भूस्‍खलन और बाढ़ से नुकसान झेलना पड़ रहा है। आने वाले दिनों में भी प्रदेश के लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में आने वाले दिन तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने लोगों व सैलानियों को नदी-नालों व संभावित भूस्‍खलन वाली जगहों से दूर रहने की सलाह दी है।

इन जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के मैदानी व मध्य पर्वतीय भागों में चार, पांच और सात अगस्त को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, मंडी, शिमला, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, सोलन और सिरमौर जिले के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

नौ अगस्‍त तक खराब रहेगा मौसम
हिमाचल प्रदेश में नौ अगस्‍त से बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। नौ अगस्त तक मौसम खराब रहने का अनुमान है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में लगातार बारिश से भूस्खलन और पेड़ गिरने का खतरा है। स्थानीय लोगों व सैलानियों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

रेणुका संगड़ाह मार्ग पर भूस्‍खलन
सिरमौर जिले में मंगलवार सुबह रेणुका-संगड़ाह मार्ग ददाहू से एक किलोमीटर आगे भूस्खलन हो गया। पहाड़ दरकने के कारण मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है। जेसीबी मशीन से सड़क से मलबे को हटाने का काम जारी है।

होटल की छत पर गिरा मलबा, एक कर्मचारी की मौत
हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में रिटेनिंग वॉल टूटने से मलबा होटल की छत पर गिर गया। इससे होटल की छत पर बना कमरा टूट गया और सोये हुए तीन कर्मी चपेट में आ गए। हादसे में एक कर्मी की मौत हो गई है। जबकि अन्य दो कर्मियों को ईएसआई परवाणू में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।

यह भी पढ़ें:हमीरपुर जिला में मंगलवार को 26 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव

यह भी पढ़ें: Jobs In Army: सेना में भर्ती होने का मौका, 28 अगस्‍त तक करवाएं ऑनलाइन पंजीकरण

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles