चंबा । नगर निकाय और पंचायत चुनावों के बीच चंबा से चौकाने वाली खबर आई है। खास बात है कि यहां मृतकों के नाम वोटर सूची में हैं और जीवित लोगों के गायब हैं। खुलासा नगर परिषद चंबा की ओर से जारी मतदाता सूची में हुआ है। 31 दिसंबर को मिली मतदाता सूची के बाद चुनाव मैदान में अपनी दावेदारी जताने वाले उम्मीदवार परेशानी में पड गए हैं। नगर निकाय चुनाव के लिए 31 दिसंबर को नामांकन वापस लेने के बाद मैदान में उतरे प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न भी दे दिए गए हैं। अब मतदाता सूचियों में मृतकों को वोटर बनाने और जीवित लोगों के नाम न होने से चुनावी सरगर्मियां गड़बड़ा गई हैं। एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि आयोग से इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की गई है। मत बनाने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर रखी गई थी। लिहाजा, अब वोट नहीं बन सकते हैं।
वहीं, डीसी चंबाने बताया कि मतदाता सूचियों में गलतियां हो सकती हैं। इसके लिए लोगों को भी जागरूक होने की आवश्यकता है। मतदाता सूचियां लोगों से पूछताछ कर ही बनाई जाती हैं।
बी टी सी