शिमला। हिमाचल प्रदेश में दुकानें अब सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक खुली रहेंगी। हिमाचल कैबिनेट की बैठक में दुकानदारों को बड़ी राहत प्रदान की गई है। रेस्टोरेंट रात के 10 बजे तक खुले रहेंगे। इससे पहले प्रदेश में दुकानें खोलने का समय शाम 5 बजे तक ही तय किया गया था। हिमाचल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की मीटिंग में प्रदेश के लोगों को रियायतें दी गई हैं।
जानें क्या-क्या मिली रियायतें
– एक जुलाई से सरकारी दफ्तरों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ कामकाज होगा।
– हिमाचल में प्रवेश के लिए ई-कोविड पास की अनिवार्यता भी खत्म करने का फैसला लिया गया है।
– पहली जुलाई से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ इंटरस्टेट बस सेवा शुरू कर दी जाएगी।
– शादियों व अन्य आयोजनों में अब खुले स्थलों में 100 लोग शामिल हो सकेंगे।
– हाल या अन्य बंद स्थलों में होने वाले शादी समारोह में 50 लोग शामिल हो सकेंगे।
– एक जुलाई से शक्तिपीठों समेत अन्य मंदिर दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे।
अंशकालिक जलवाहकों का मानदेय बढ़ा
शिक्षा विभाग में कार्यरत 1252 अंशकालिक जलवाहकों के मानदेय में बढ़ोतरी के आदेश जारी किए गए हैं। अंशकालिक मानदेय एक अप्रैल से 300 प्रति माह के हिसाब से बढ़ाया गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट भाषण में मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी।
खेल प्रतियोगिताओं की डाइट मनी में बढ़ोतरी
सरकारी स्कूलों की खेल प्रतियोगिताओं की डाइट मनी को भी सरकार ने बढ़ाया है। डाइट मनी को बढ़ाते हुए सरकार ने ब्लॉक स्तर पर प्रति विद्यार्थी 50 की जगह अब 100 रुपये देने का फैसला लिया है। जोनल और जिला स्तर पर 60 की जगह 120 रुपये डाइट मनी मिलेगी। राज्य स्तर पर 75 की जगह 150 रुपये की डाइट मनी दी जाएगी।