शिमला। हिमाचल में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर जयराम सरकार और सख्ती करने जा रही है। हालांकि सरकार ने पहले से ही राज्य में कोरोना कर्फ्यू लगा रखा है, लेकिन 10 मई से हिमाचल में नए प्रतिबंध लगने जा रहे हैं। यह प्रतिबंध 10 मई सुबह छह बजे से सरकार लागू करने जा रही है। यह फैसला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई हाई लेवल मीटिंग में लिया गया है।
बैठक में फैसला लिया गया कि प्रदेश में दैनिक जरूरतों और आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के अलावा सभी दुकानों को बंद रखा जाएगा। दैनिक जरूरतों और आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी दिन में केवल तीन घंटे के लिए खुली रहेंगी। दिन में किस समय दुकानें खुली रहेंगी यह निर्णय जिले के डीसी लेंगे।
इसके अलावा बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि सार्वजनिक परिवहन आगामी आदेशों तक बंद रहेगा और निजी वाहनों को आपात परिस्थितियों में ही आवाजाही की स्वीकृति होगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के लोगों से महामारी को फैलने से रोकने के लिए पूर्ण सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बिना काम के घर से बाहर न निकलें। उन्होंने कहा कि जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू को फैसला महामारी की चेन को तोड़ने के लिए लिया गया है।
इस मीटिंग में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री डॉक्टर राम लाल मारकंडा, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष विपिन परमार, स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी और स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर राजीव सैजल भी मौजूद रहे।