हिमाचल ब्रेकिंग, शिमला/बिलासपुर/ हमीरपुर। पुरानी पेशन बहाली की मांग को लेकर न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी (NPSEA) महासंघ की पदयात्रा पूरे जोश के साथ शिमला की तरफ बढ़ रही है। पुरानी पेंशन योजना बहाली को लेकर 23 फरवरी से चलो शिमला पदयात्रा मंडी से शुरू हुई थी। शनिवार को पदयात्रा बिलासपुर के नम्होल पहुंच गई है। पदयात्रा तीन मार्च को शिमला पहुंचेगी और विधानसभा का घेराव कर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। पदयात्रा के काफिले में शामिल न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों का जगह-जगह पर फूल मालाओं से स्वागत किया जा रहा है।
बारिश में भी नहीं रुके कदम, जोश बरकरार
पदयात्रा के चौथे दिन काफिले में शामिल पदाधिकारियों व कर्मचारियों के कदम बारिश भी नहीं रोक पाई। बारिश होने के बावजूद कर्मचारी पैदल मार्च करते रहे और हौसला बढ़ाते रहे। जैसे-जैसे पदयात्रा प्रदेश की राजधानी शिमला की तरफ बढ़ रही है, वैसे-वैसे पदयात्रा व महारैली को लेकर जोश बढ़ रहा है।
तीन मार्च को महारैली, विधानसभा का होगा घेराव
न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ (NPSEA) के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर का कहना है कि पदयात्रा तीन मार्च को शिमला पहुंचेगी। बड़ी संख्या में कर्मचारी शिमला पहुंचेंगे और विधानसभा का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा। शिमला में होने वाली महारैली ऐतिहासिक होगी और पुरानी पेंश बहाली के लिए धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन को बहाल करने में हिमाचल सरकार ढीला रवैया अपना रही है, इसी चलते मांगें मनवाने के लिए कर्मचारियों को पैदल मार्च करना पड़ रहा है।
लंबे समय से कर रहे मांग, नहीं हो रही सुनवाई
न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ (NPSEA) के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष बोविल ठाकुर, महासचिव भरत शर्मा, वरिष्ठ राज्य उपाध्यक्ष सौरभ वैद्य, राज्य सह प्रभारी आईटी सेल मनोज कुमार, जिला अध्यक्ष हमीरपुर राकेश धीमान, खंड अध्यक्ष नादौन राजन कौशल, हमीरपुर जिला मीडिया प्रभारी रविंदर धीमान व अन्य पदाधिकारियों का कहना है कि महासंघ काफी लंबे समय से अपनी मांगों को मनवाने के लिए संघर्ष कर रहा है, लेकिन प्रदेश सरकार की तरफ से कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मांगें न माने जाने पर कर्मचारियों को आंदोलन के रास्ते पर चलने के लिए मजबूर होना पड़ा है। तीन मार्च को शिमला में कर्मचारियों की महारैली है, जिसमें प्रदेशभर से कर्मचारी पहुंचेंगे और सरकार से पुरानी पेंश बहाली की मांग उठाएंगे।