शिमला: पाकिस्तान को खूफिया जानकारी देने के आरोप में हिमाचल के एक युवक को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक ऊना का रहने वाला है। उसे दो दिन पहले गिरफ्तार किया गया था। पंजाब पुलिस ऊना के आरोपी युवक को अपने साथ ले गई हैं। बता दें कि इससे पहले, सिरमौर के कालाअंब के एक युवक को भी पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
पुलिस के मुताबिक युवक हलवारा एयरफोर्स स्टेशन से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) से साझा करता था। युवक की उम्र 19 साल है।
दरअसल, पंजाब पुलिस ने बुधवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया था और जांच में इनके तार जिला ऊना से जुड़ रहे थे। गिरफ्तार लोगों में सिरमौर जिले के पीपल गांव का साबिर अली भी शामिल है।आरोप है कि ये लोग हलवारा एयरफोर्स स्टेशन से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान को दे रहे थे। व्हाट्सऐप और डिजीटल माध्यम से ये एयरफोर्स स्टेशन की जानकारी सांझा कर रहे थे। आरोप है कि युवक ने स्टेशन की ड्राइंग साझा की है। इस मामले में फिलहाल सुरक्षा एजेंसिया और पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही हैं।