शिमला। हिमाचल प्रदेश के प्राचीन ऐतिहासिक मंदिर और किले 15 मई तक लोगों के लिए बंद रहेंगे। देश व प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ रह मामलों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के दिल्ली स्थित कार्यालय से यह आदेश जारी किए गए हैं।
कांगड़ा और सुजानपुर का किला भी बंद रहेगा
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के आदेश के अनुसार कांगड़ा और नूरपुर का किला, सुजानपुर का ऐतिहासिक टिहरा का महल और नर्वदेश्वर मंदिर भी बंद रहेगा। इन ऐतिहासिक स्थलों पर काफी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। इसके अलावा प्रदेश व पड़ोसी राज्यों के लोग अपने परिवार सहित इन स्थलों का भ्रमण करने पहुंचते हैं। इन जगहों पर लोगों की आवाजाही के कारण संक्रमण का खतरा बढ़ गया है,इसलिए इन्हें 15 मई तक बंद रखा जा रहा है।
यह प्राचीन मंदिर भी रहेंगे बंद
हिमाचल में बहुत ऐसे प्राचीन मंदिर हैं, जोकि ऐतिहासिक धरोहर हैं। प्रदेश में लाहौल का प्राचीन मृकला देवी मंदिर, बैजनाथ शिव मंदिर, सिद्धनाथ मंदिर, कुल्लू जिले में दशाल स्थित गौरीशंकर मंदिर, गौरीशंकर मंदिर नग्गर, विशेश्वर महादेव मंदिर बजौरा, गौरीशंकर मंदिर जगतसुख, मनाली का देवी हिडिंबा का मंदिर, मंडी जिले में पंचवक्त्र मंदिर, अर्द्धनारीश्वर, बरसेला और त्रिलोकीनाथ मंदिर भी 15 मई तक बंद रहेंगे। इन मंदिरों में प्रतिदिन की तरह समयानुसार आरती होगी, लेकिन लोगों को इनमें प्रवेश नहीं दिया जाएगा।