28.3 C
New York
Friday, September 20, 2024

HP Board Exam: वार्षिक परीक्षाओं की संशोधित डेटशीट जारी, यहां देखें 8वीं से 12वीं तक की पूरी डिटेल

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वार्षिक परीक्षाओं की संशोधित डेटशीट जारी कर दी है। स्‍कूल शिक्षा बोर्ड के तहत 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 13 अप्रैल से शुरू होंगी। यह परीक्षाएं 10 मई तक सायंकालीन सत्र में आयोजित की जाएंगी। प्रदेश स्‍कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि 5वीं कक्षा की परीक्षाएं 8 से 15 मार्च तक चलेंगी। 8वीं कक्षा की परीक्षाएं 3 मार्च से 20 मार्च तक होंगी। नौवीं कक्षा की परीक्षाएं चार मार्च से 23 मार्च तक सुबह के सत्र में होंगी। जमा एक की वार्षिक परीक्षाएं 2 मार्च से 26 मार्च तक सायंकालीन सत्र में आयोजित की जाएंगी।

सभी बोर्ड की कक्षाओं की यहां देखें डेटशीट

5वीं कक्षा की डेटशीट
5वीं की वार्षिक परीक्षा 8 मार्च से शुरू होगी। 8 मार्च को पर्यावरण शिक्षा, 10 मार्च को अंग्रेजी, 12 मार्च को हिंदी और 15 मार्च को गणित की परीक्षा का आयोजन होगा।

8वीं कक्षा की डेटशीट
3 मार्च हिंदी
5 मार्च कला (ड्राइंग, चित्रकला एवं अप्लाइड आर्ट), गृह विज्ञान, स्वर संगीत, वाद्य संगीत
8 मार्च सामाजिक विज्ञान
10 मार्च गणित
12 मार्च अंग्रेजी
16 मार्च विज्ञान
18 मार्च संस्कृत/पंजाबी/उर्दू
20 मार्च हिमाचल की लोक संस्कृति और योग

8वीं एसओएस की परीक्षाएं
13 अप्रैल अंग्रेजी
16 अप्रैल गणित
17 अप्रैैल हिंदी
19 अप्रैल कला (ड्राइंग, चित्रकला एवं अप्लाइड आर्ट), गृह विज्ञान
20 अप्रैल विज्ञान
22 अप्रैल संस्कृत/पंजाबी
23 अप्रैल सामाजिक विज्ञान

नौंवी कक्षा डेटशीट
4 मार्च सामाजिक विज्ञान
6 मार्च अंग्रेजी
9 मार्च विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
12 मार्च कला-ए (स्केल और ज्यामिति), स्वर संगीत, वाद्य: संगीत, गृह विज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, कंपयूटर साईंस, ऑटोमोटिव, प्राइवेट सिक्योरिटी, रिटेल, आइटीईएस, एग्रीकल्चर, टूरिज्म एंड होस्पीटेलिटी, टैलीकॉम, फिजिकल एजुकेशन, बीएफएसआई, प्लम्बर, ब्यूटी एंड बैलनेस, इलैक्ट्रोनिक एंड हार्डवेयर, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और हैल्थकेयर की परीक्षा होगी।
15 मार्च हिंदी
17 मार्च गणित
19 मार्च फाइनिशियल लिटरेसी
22 मार्च संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, तमिल, तेलगू
23 मार्च कला-बी

10वीं कक्षा 
13 अप्रैल हिंदी
16 अप्रैल गणित
17 अप्रैल संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, तमिल/तेलगू
19 अप्रैल विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
20 अप्रैल वित्तीय साक्षरता
22 अप्रैल अंग्रेजी
23 अप्रैल कला-ए (स्केल और ज्योमिति), स्वर संगीत, वाद्य संगीत, गृह विज्ञान, वाणिज्य (एलिमेंट ऑफ बिजनेस/एलिमेंट्स ऑफ बुक कीपिंग एवं अकाउंटेंसी/टाइप राइटिंग-अंग्रेजी या हिंदी) अर्थशास्त्र, कंप्यूटर साइंस, ऑटोमोबाइल, सिक्योरिटी, रिटेल, आईटीईएस, एग्रीकल्चर, टेलीकॉम, शारीरिक शिक्षा, बीएफएसआई, पलंबर, ब्यूटी एंड वेलनेस, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, हेल्थकेयर की परीक्षा।
26 अप्रैल सामाजिक विज्ञान

11वीं कक्षा की डेटशीट
2 मार्च हिंदी
3 मार्च समाज विज्ञान
4 मार्च राजनीति शास्त्र
5 मार्च दर्शन शास्त्र
6 मार्च इतिहास
8 मार्च बिजनस स्टडी और भौतिक विज्ञान
9 मार्च लोक प्रशासन
10 मार्च अंग्रेजी
12 मार्च वित्तीय साक्षरता
13 मार्च लेखा और रसायन विज्ञान
15 मार्च मनोविज्ञान
16 मार्च अर्थशास्त्र
17 मार्च भूगोल, डांस, फाइन आर्ट्स
18 मार्च ह्यूमन इक्लोजी एंड फैमिली साइंस
19 मार्च गणित
20 मार्च कंप्यूटर साइंस, शारीरिक शिक्षा, योगा
22 मार्च जीवविज्ञान
23 मार्च फ्रेंच, उर्दू
24 मार्च संस्कृत
25 मार्च संगीत
26 मार्च रिटेल (एनएसक्यूएफ), हेल्थकेयर, पर्यटन और आतिथ्य, बीएफएसआई, आईटीईएस, ऑटोमोटिव, प्राइवेट सिक्योरिटी, एग्रीकल्चर, टेलीकॉम, शारीरिक शिक्षा, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रानिक एंड हार्डवेयर और पलंबर की परीक्षा।

12वीं कक्षा की डेटशीट
13 अप्रैल अंग्रेजी
16 अप्रैल रसायन विज्ञान
17 अप्रैल संस्कृत
19 अप्रैल हिंदी
20 अप्रैल दर्शन शास्त्र, फ्रेंच व उर्दू
22 अप्रैल गणित
23 अप्रैल मनोविज्ञान
24 अप्रैल अर्थशास्त्र
26 अप्रैल समाज शास्त्र
27 अप्रैल  राजनीति शास्त्र
28 अप्रैल नृत्य, फाइन आर्ट
29 अप्रैल लोक प्रशासन
30 अप्रैल संगीत, हिंदोस्तानी वोकल, हिंदोस्तानी इंस्ट्रूमेंटल मिलोडिकल, हिंदोस्तानी इंस्ट्रूमेंटल परक्यूशन
1 मई जियोग्राफी
3 मई जीव विज्ञान व अकाउंटेंसी
4 मई वित्तीस साक्षरता
5 मई इतिहास
6 मई ऑटोमोबाइल, हेल्थकेयर, आईटीईएस, सिक्योरिटी, रिटेल, एग्रीकल्चर, ट्रेवल एंड टूरिज्म, टेलीकॉम, शारीरिक शिक्षा, बीएफएसआई, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट
7 मई कंप्यूटर साइंस, शारीरिक शिक्षा, योगा
8 मई ह्यूमन इकोलाजी एंड फेमिली साइंस
10 मई बिजनेस स्टडी व फिजिक्स

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles