-8.9 C
New York
Monday, December 23, 2024

HRTC बस के ड्राइवर को अचानक पड़ा दिल का दौरा, ऐसे बचाई 35 सवारियों की जान

सरकाघाट। एचआरटीसी बस के ड्राइवर को अचानक दिल का दौरा पड़ गया। बस सवारियों को लेकर अवाहदेवी जा रही थी। बेहोश होने से पहले ड्राइवर ने चलती बस में सवार 35 लोगों को जिंदगी बचा ली। ड्राइवर ने सवारियों की जान तो बचा ली, लेकिन खुद को नहीं बचा सके। हमीरपुर अस्‍पताल में डॉक्‍टरों ने ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया।

हुआ यूं कि सरकाघाट डिपो की बस मंगलवार सुबह सवारियों को लेकर अवाहदेवी जा रही थी। बस में 35 सवारियां थी। जब बस सधोट के पास पहुंची तो चालक को दिल का दौरा पड़ गया और वह पसीने से तर हो गए। बस हिचकोले खाने लगी तो सवारियां भी परेशान होकर चिल्‍लाने लगीं । चालक ने बेहोश होने से पहले जैसे-तैसे ब्रेक लगाकर बस को खड़ा कर दिया और सवारियों को तुरंत बस से उतरने के लिए कहा। सारी सवारियां बस उतर गईं और चालक अपनी सीट पर ही बेहोश हो गए।

इसके बाद चालक को निजी गाड़ी से हमीरपुर अस्‍पताल पहुंचाया, जहां डॉक्‍टरों ने बस चालक श्‍याम लाल को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद चालक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस का प्रबंध कर उनके गंतव्‍य के लिए रवाना किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles