नई दिल्ली
पत्नी की मौत के 4 साल बाद उससे मिलना सुनने में बैचेन कर रहा है। लेकिन, वर्चुअल रियल्टी ने यह मुलाकात संभव कर दिखाई है। इसकी मदद से एक शख्स हमेशा के लिए दुनिया छोड़ चुकी अपनी पत्नी से एक बार फिर मिल पाया है। यह मुलाकात MBC की टेलिविजन डॉक्यूमेंट्री I Met You के जरिए हो सकी है। दरअसल, दक्षिण कोरिया के किम-जुंग-सू की पत्नी की कुछ साल पहले मृत्यु हो गई थी। किम की ख्वाहिश थी, ‘कुछ नहीं तो वह अपनी पत्नी की परछाईं ही कम से कम एक बार देख पाएं।’
यह थी ख्वाहिश
किम के लिए उनकी यह ख्वाहिश सपने जैसी थी, जो कभी नहीं पूरा होने वाला था। तभी किम को टेलिविजन डॉक्यूमेंट्री ‘आई मेट यू’ में उम्मीद की किरण दिखी। हालांकि, शुरुआत में किम की बेटियां नहीं चाहतीं थीं कि उनके पिता एक बार फिर मां से मिलें। वे अपनी मां की पुरानी बातों को याद नहीं करना चाहते थे, क्योंकि वह सब कुछ बहुत दर्द भरा था। बाद में उनकी बेटियों ने मां से होने वाली इस मुलाकात के लिए हामी भर दी। किम की बेटी जॉन्ग युन ने बताया कि मां से उनके पिता बहुत प्यार करते थे। वह बताती हैं, ‘जब मां बीमार हुईं और उन्होंने अपने बाल खो दिए तो मेरे पिता यही करते आए कि तुम दुनिया में सबसे सुंदर हो।’
जब किम ने पूछा, अब तुम्हें दर्द तो नहीं
अपनी पत्नी को एक बार फिर देखने के लिए किम जब वर्चुअल हाउस में एंट्री करते हैं तो अपने आंसूओं को नहीं रोक पाते हैं। और जब वह अपनी पत्नी को देखते हैं तो उनके आंसू फिर निकलने लगते हैं। अपने आंसूओं को रोकने की कोशिश करते हुए किम अपनी पत्नी से पूछते हैं, ‘अब तुम्हें दर्द तो नहीं हो रहा है?’ वहीं, मॉनिटर पर यह मुलाकात देख रहे उनके बच्चे भी रोने लगते हैं।