Home Himachal गांव कूहण में लोगों ने जानी रली पूजन परम्परा

गांव कूहण में लोगों ने जानी रली पूजन परम्परा

0
124

हिमाचल ब्रेकिंग, कांगड़ा: हिमालय लोक कला एवं संस्कृति संगम द्वारा गाँव कूहण में विलुप्त हो रही लोक संस्कृति पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान रली पूजन व विवाह व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि जयसिंहपुर के विधायक रविंद्र रवि धीमांन उपस्थित हुए।

विलुप्त लोक कलाओं और संस्कृति के संरक्षण के लिए करने होंगे प्रयास : धीमान

इस दौरान विधायक रविंद्र रवि धीमांन  ने कहा कि हमें विलुप्त लोक्कलाओं और संस्कृति के संरक्षण के लिए प्रयास करने होंगे। इस दौरान रली पूजन व रली विवाह की परम्पराएँ निभाई गई। कार्यक्रम में कोविड 19 के चलते जारी एसओपी की पूरी पालना की गई। कार्यक्रम के संयोजक व हिमालय लोक कला एवं संस्कृति संगम के संस्थापक विश्वानाथ योगी ने इस परम्परा पर प्रकाश डाला। विश्वानाथ योगी लोक संस्कृति एवं परम्परा के प्रोत्साहन के लिए हमेशा प्रयासरत रहे हैं।

इसी शृंखला में उन्होंने रली विवाह का आयोजन कर नन्ही नन्ही बच्चियों को रली पूजन से जुड़े प्रसंग और गीत सिखाए। चैत्र मास की प्रथम तिथि को कन्याए पूरे मास सुबह सुबह गायन करते हुए फूल चुनती हैं। इस दौरान इस परम्परा से जुड़े गीत गए जाते हैं। कार्यक्रम का मंच संचालन लोक संस्कृति संरक्षक ओम प्रकाश प्रभाकर ने किया।

इस दौरान दीपु, सतीश कुमार, सरवन ने चंद्रौली बनकर सभी का मनोरंजन किया। कार्यक्रम में कई कलाकार प्रताप चंद, चिपलू राम, राकेश आदि ने भाग लिया और प्रस्तुति दी। इस दौरान विधायक ने 21 हज़ार की राशि देने की भी घोषणा की की। संस्कृति के संरक्षण के लिए हरसंभव मदद करने का आशवासन दिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here