8.4 C
New York
Friday, November 22, 2024

इसे कहते हैं असली मदद! छात्रा की परीक्षा न छूटे इसलिए रेलवे ने दौड़ाई ट्रेन

नई दिल्ली। रेलवे ने एक बार फिर ऐसा काम किया है, जिससे उसकी चारों तरफ तारीफ हो रही है। रेलवे ने एक आम नागरिक के लिए सामान्य परिस्थितियों से आगे उठकर काम किया है। मामला एक छात्रा की परीक्षा का है। परीक्षा के लिए देरी हुई तो एक ट्वीट के जरिये छात्रा ने रेलवे प्रशासन को अवगत करवाया। रेलवे ने मामले का संज्ञान लेते हुए ट्रेन की रफतार बढ़ाई और छात्रा को समय पर परीक्षा स्थल पर पहुंचा दिया।

दरअसल, एक छात्रा को परीक्षा देने के लिए वाराणसी के लिए जाना था। वह जिस ट्रेन में सवार थी, वह लगभग ढाई घंटे देरी से थी। तभी छात्रा ने सूझबूझ से काम लेते हुए सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई। रेल मंत्रालय ने संज्ञान लेते हुए सक्रियता दिखाई। ट्रेन को तय समय से पहले वाराणसी पहुंचा दिया गया। इस कारण छात्रा परीक्षा दे पाई।

हम बात उत्तर प्रदेश के गाजीपुर की रहने वाली छात्रा नाजिया तबस्सुम की कर रहे हैं। वाराणसी के वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर काॅलेज में उनकी डीएलएड की परीक्षा का केंद्र था। परीक्षा 12 बजे होनी थी। वह परीक्षा के लिए लेट हो गई थी। नाजिया ने इस बारे में अपने भाई अनवर जमाल को बताया। अनवर ने भारतीय रेलवे को टैग करते हुए ट्वीट किया। उसने अपनी बहन की परीक्षा की समय सारिणी भी साझा की। उसने अपनी समस्या भी लिखी कि यह ट्रेन ढाई घंटे देरी से चल रही है।

ट्वीट में रेलवे अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि ट्रेन को तय समय से पहले पहुंचा दिया जाएगा। इसके बाद कंट्रोल रूम को भी सूचित किया गया और तत्काल प्रभाव से ट्रेन की रफतार को बढ़ाया गया। हुआ यह कि जो ट्रेन ढाई घंटे देरी से चल रही थी वह समय से पहले मतलब 11 बजे ही वाराणसी पहुंच गई। नाजिया के भाई ने रेलवे का आभार व्यक्त किया।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles