3.9 C
New York
Friday, November 22, 2024

गूगल नहीं उनके सीईओ सुंदर पिचाई से प्रेरित होकर हिमाचल के युवक ने CAT  में 99.99% अंक किए, कैसे की तैयारी खुलकर बोले

िहमाचल ब्रेकिंग । सोलन

सोलन के स्टूडेंट विशेष गर्ग ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) में 99.99% अंक हासिल कर हिमाचल का नाम रोशन किया है।  विशेष गर्ग सोलन के सेंटलुक्स स्कूल से पढ़े हैं। इसके बाद NIT हमीरपुर से BTech इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में किया। यहां डॉक्‍टर अशोक इनके शिक्षक रहे थे। विशेष वर्तमान में बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं।

यह है कामयाबी का राज

विशेष गर्ग ने बताया वह पढ़ाई का दिमाग पर प्रेशर नहीं आने देते थे। कैट परीक्षा की तैयारी के लिए उन्होंने केवल उन्हीं टॉपिक पर अपना ध्यान केंद्रित किया, जिनमें वह कमजोर थे। नौकरी के साथ-साथ पढ़ाई करना बेहद मुश्किल था, लेकिन इसका बेहतर प्रबंधन किया और रात के समय शांत माहौल में पढ़ाई करने की आदत बनाई। अवकाश के दिन वह पढ़ाई के साथ-साथ कसरत पर पूरा ध्यान देते थे।

बिजनेसमैन बनना लक्षय

एक अच्छा उद्यमी बनना उनका लक्ष्य है। विशेष गर्ग ने बताया कि वह हमेशा एक प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहते थे, लेकिन सत्या नडेला और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की सफलता की कहानियों ने उन्हें करियर की पसंद के रूप में मैनेजमेंट करने के लिए प्रेरित किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles