हमीरपुर। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में 17 और 18 फरवरी को प्रस्तावित जेबीटी बैचवाइज भर्ती के साक्षात्कार आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिए गए हैं। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक बीके नड्डा ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय से प्राप्त स्थगन आदेशों के बाद विभाग ने ये साक्षात्कार स्थगित कर दिए हैं
भोरंज में दुकानों की नीलामी 19 को
संयुक्त कार्यालय भवन भोरंज में निर्मित 5 दुकानों (नंबर 208, 211, 213, 215 और 218) को किराये पर देने के लिए 19 फरवरी को दोपहर 12 बजे संयुक्त कार्यालय भवन परिसर में खुली नीलामी की जाएगी। एसडीएम राकेश शर्मा ने बताया कि इच्छुक बोलीदाता अपने प्रार्थना पत्र और दस हजार रुपये की धरोहर राशि 18 फरवरी दोपहर 2 बजे तक कमरा नंबर 305 स्थित कानूनगो कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। नीलामी के नियमों और अन्य शर्तों के संंबंध में अधिक जानकारी के लिए एसडीएम कार्यालय भोरंज या कमरा नंबर 305 में संपर्क किया जा सकता है।
कमलेश कुमारी ने पट्टा में किया केसीसी बैंक के एटीएम का उदघाटन
भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी ने मंगलवार को पट्टा में कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के एटीएम का उदघाटन किया। इस अवसर पर कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष डॉ. राजीव भारद्वाज, बैंक के निदेशक मंडल के सदस्य देशराज ठाकुर, बैंक के अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।