हिमाचल ब्रेकिंग, हमीरपुर: जेओए आईटी ( जूनियर आफिस असिस्टेंट) के 1868 पदों के लिए 21 मार्च को परीक्षा होगी। इसके लिए हिमाचल प्रदेश कर्मचारी आयोग ने परीक्षार्थियों के लिए दिशा-निेर्देश जारी कर दिए हैं। जेओए आईटी परीक्षा के लिए 12 जिला के 51 उपमंडलों में 960 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। आयोग ने परीक्षार्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। रविवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच परीक्षा होगी। परीक्षार्थियों को एक घंटा पहले एग्जाम सेंटर में पहुंचने के निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं संडे होने के कारण कई क्षेत्रों में कम बसें चलती हैं। परीक्षार्थियों को सेंटर पहुंचने के लिए कोई परेशानी न हो, इसके लिए आयोग ने ऐसे क्षेत्रों में बसें चलाने के लिए परिवहन विभाग को पत्र लिखा है।
मोबाइल व अन्य डिवाइस पाया गया तो तीन वर्षों के लिए अयोग्य होंगे घोषित
एचआरटीसी भर्ती में हुई गड़बड़ी के कारण जेओए परीक्षा के लिए आयोग ने सख्त हिदायत जारी की है। परीक्षार्थी को कोई भी इलेक्ट्रानिक उपकरण एग्जाम सेंटर में न लाने के लिए कहा गया है। मोबाइल भी परीक्षार्थी परीक्षा के वक्त अपने पास नहीं रख पाएगा। आयोग ने साफ कहा है कि किसी भी परीक्षार्थी के पास मोबाइल चाहे स्विच आॅफ ही क्यों ने हो या अन्य डिवाइस पाया गया तो वह तीन वर्षों के लिए अयोग्य घोषित किया जाएगा।
परीक्षार्थी आधार कार्ड और पासपोर्ट फोटों साथ में लाएं
एग्जाम सेंटर में पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को आधार कार्ड और पासपोर्ट फोटो साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के सचिव डाॅ जितेंद्र कंवर ने कहा कि सरकार के माध्यम से सभी जिलों के डीसी, पुलिस अधीक्षकों, सब डिविजनल को-आर्डिनेटर, एसडीएम को फ्लाइंग स्क्वायड की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है, ताकि परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो।