नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कानपुर में खाकी को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। मामला जिले के थाना चकेरी के सनिगवां गांव का है। यहां एक मजबूर दिव्यांग मां से बेटी को तलाशने के एवज में एसआई ने रिश्वत मांगी। मजबूर मां ने किसी तरह भीख मांगकर आरोपी एसआई की गाड़ी में 12 हजार का डीजल भरवाया। एक महीना बीत जाने के बाद भी जब कुछ नहीं बना तो पीड़िता ने DIG से बेटी को तलाशने की गुहार लगाई है।
थाना चकेरी के तहत सनिगवां चैकी में दरोगा राजपाल तैनात हैं, जिन पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है। यहां एक मजबूर महिला जिसका नाम गुड़िया है बैसाखी के सहारे चलकर भीख मांग परिवार पालती है। गुड़िया की 15 साल की बेटी लगभग एक माह से लापता है। दूर के रिश्तेदार पर बेटी को अगवा करने का आरोप पीड़ित मां ने लगाया है। आरोपी शादीशुदा है।
पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट तो दर्ज कर ली, लेकिन जब भी वे थाने जाती तो वहां से फटकार कर भगा दिया जाता।
दरोगा राजपाल ने पीड़िता से बेटी की तलाश के एवज में गाड़ी में डीजल भरवाने को कहा। मजबूर होकर उनको एसआई की यह पेशकश स्वीकार करनी पड़ी। जब भी वह बेटी की बरामदगी की बात करतीं तो दरोगा बेटी को तलाशने का वादा करता। कोई हल न निकलने पर महिला ने DIG के पास गुहार लगाई है। इसके बाद दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। डीआईजी ने मामले की विभागीय जांच शुरू करवा दी है। लड़की की तलाश के लिए चार टीमों का गठन किया गया है।
दो साल पहले हो चुकी है पति की मौत
गुड़िया के पति की दो साल पहले मौत हो चुकी है। उसकी तीन बेटियां और एक बेटा है। दो साल पहले उसके पैर में दर्द उठा। पैर में संक्रमण फैलने के बाद पैर को काटना पड़ा। पति की मौत के बाद भीख मांगकर वह परिवार का पेट भर रही थी।
यह भी पढेंः-
हिमाचलः मंत्रिमंडल की बैठक पांच को, इन फैसलों पर लग सकती है मुहर
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
हिमाचलः मंत्रिमंडल की बैठक पांच को, इन फैसलों पर लग सकती है मुहर