पालमपुर | गोपालपुर पंचायत से इस बार युवा नेता, शिक्षित, समाजेसवी और मिलनसार कार्तिक शर्मा उपप्रधान का चुनाव लड. रहे हैं। कार्तिक शर्मा पेशे से इंजिनियर भी हैं और एक अच्छी नौकरी भी कर सकते हैं लेकिन उन्होंने गांव के विकास को पिछड.ता देख इस बार चुनाव लड.ने की ठानी है। हिमाचल ब्रेकिंग हिंदी न्यूज वेबसाइट से विशेष बातचीत में कार्तिक शर्मा ने बताया कि वह कॉलेज टाइम से राजनीति में हैं और इस क्षेत्र में उनका काफी लगाव भी है। कार्तिक बताते हैं कि अगर वह जीतते हैं तो पंचायत को उन पंचायतों में शामिल करना मुख्य मकसद रहेगा जिनकी तारीफ खुद लोग और मंत्री से लेकर विधायक करते हैं। उन्होंने सुलह विस क्षेत्र की पंचायत आइमा का उदाहरण देते बताया कि जयराम सरकार के तीन साल पूरे होने पर जिस तरह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आइमा पंचायत की तारीफ की थी वह भी चाहते हैं कि ऐसे ही गोपालपुर पंचायत का नाम भी देश के सामने आए। इसके लिए वह मौजूदा प्रधान के साथ मिलकर कार्य करेंगे। उनका मुख्य मकसद गांव पंचायत को आदर्श बनाना है।
-नोट आप भी पंचायत संबंधी खबर कराना चाहते हैं तो हमारे फेसबुक पेज himachal breaking पर जाकर मैसेज करें।
————————————-
कार्तिक शर्मा की खास बातें
1 गांव के कुछ लोगों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि कार्तिक उनका ही नहीं पूरी पंचायत का बेटा है। वह समाजसेवा के क्षेत्र में काफी बेहतरीन काम कर रहा है। बता दें कि कार्तिक की एक संस्था हैं जिसमें करीब 100 के करीब लोग जुडे हैं। इस संस्था के माध्यम से वह गरीब लोगों के साथ बेसहारा पशुओं की भी सहायता करते हैं। इसके साथ गांव में गरीब लोगों की बेटियों की शादी के लिए कुछ पैसे भी इकट्ठा कर डोनेट करते हैं। इसके युवाओं को भी पढाई के साथ रोजगार के बारे में जागरूक करते रहते हैं।
————————————
वर्तमान में कई अहम जिम्मेदारियां निभा रहे
कार्तिक शर्मा के फेसबुक पेज पर जाना कि वह वर्तमान में भाजयूमो के जिला संगठनात्मक महामंत्री, संच परौर-एकल विद्यालय अभियान विश्व हिंदू परिषद के कोषाध्यक्ष और प्रधान मंत्री जन कल्याण प्रचार प्रसार अभियान के प्रदेश सचिव भी हैं।
————————–
वोटर से अपील
कार्तिक ने पंचायत के सभी लोगों से अपील की है कि वह चुनाव वाले दिन सिलाई की मशीन पर अपनी मुहर लगाएं और छोटे भाई को विजय बनाकर गांव के विकास के लिए रास्ता दिखाएं।
-नोट आप भी पंचायत संबंधी खबर कराना चाहते हैं तो हमारे फेसबुक पेज himachal breaking पर जाकर मैसेज करें।