नई दिल्ली। असम के नगांव में चाय बगान में विशाल किंग कोबरा मिला है। किंग कोबरा की लंबाई लगभग 16 फीट है। कोबरा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने वन विभाग को इसके बारे में जानकारी दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर किंग कोबरा को रेस्क्यू किया। हालांकि टीम को इसके लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
कहा जा रहा है कि किंग कोबरा का वजन 20 किलो है। वन विभाग की टीम को किंग कोबरा को पकड़ने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा। टीम जैसे की कोबरा को पकड़ने की कोशिश करती वह भागकर इधर-उधर छिप जाता। यह किंग कोबरा एक चाय के बगान में मिला है। यहां यह जमीन पर लेटा हुआ था। कोबरा को देखकर घबराए लोगों ने इस बात की सूचना वन विभाग की रेस्क्यू टीम को दी।
काफी मश्क्कत करने के बाद किंग कोबरा को काबू कर लिया गया। वन विभाग की टीम ने इसे पकड़कर दूर जंगल में आजाद कर दिया। बता दें कि असम में किंग कोबरा जंगलों में काफी पाया जाता है। कड़ी मशक्कत के बाद किंग कोबरा को पकड़ लिया गया। सर्प विशेषज्ञ ने कोबरा को पकड़कर उसे जंगल में छोड़ दिया। बता दें कि असम के जंगलों में बड़ी संख्या में किंग कोबरा पाया जाता है। बाढ़ के वक्त किंग कोबरा सांप बाहर निकलता है।
यह भी पढ़ें
छत्तीसगढ़: नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 22 जवान शहीद, दो दर्जन सुरक्षाकर्मियों के हथियार लूटे
हमीरपुर में हेरोइन के साथ दो युवक गिरफ्तार, पुलिस कर रही छानबीन
एचपीयू से 13 हिमाचली बोलियों पर कर सकेंगे डिप्लोमा, परमार पीठ करवाएगी